हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे सभी व्यापारी - झज्जर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

झज्जर में चार दिन पहले सुमन सिटी में व्यापारी के घर पर हुई फायरिंग को लेकर शहर के व्यापारी पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. शहर में दुकानें बंद कर व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.

shopkeepers protest in jhajjar
shopkeepers protest in jhajjar

By

Published : Jun 24, 2020, 8:41 PM IST

झज्जर: जिले में एक व्यापारी के घर पर हुई फायरिंग से नाराज शहर के दुकानदार बुधवार को पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. दुकानदारों ने शहर में पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और शासन व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. प्रदर्शन करने से पहले शहर के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी और बाद में सैकड़ों की संख्या में पंजाबी धर्मशाला में एकत्रित हुए.

इसके बाद दुकानदार शहरभर में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे. सभी दुकानदार यहां अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपायुक्त जितेन्द्र दहिया को सौंपना चाहते थे, लेकिन डीसी द्वारा कोरोना की महामारी के चलते प्रदर्शनकारियों में से कुछ को ही ज्ञापन देने के लिए अपने कार्यालय बुलाया गया था. इसी के चलते कुछ व्यापारी ही डीसी के यहां पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा.

झज्जर में पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरे सभी व्यापारी.

ज्ञापन में मांग की गई थी कि चार दिन पहले झज्जर की सुमन सिटी में सब्जी मंडी के एक आढ़ती के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ग्यारह राउंड फायरिंग की थी. घटना को कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आज तक फायरिंग करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं की है. दुकानदारों का यह भी कहना था कि व्यापारी के घर फायरिंग करने के बाद से ही शहर के दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है और वह इस घटना से बुरी तरह आहत हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद सीएम मनोहर लाल का पहला दिल्ली दौरा, केंद्रीय नेताओं से मिलेंगे

हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर बुधवार को किए गए झज्जर बंद में विशेष बात यह देखने को मिली कि शहर की सभी दुकानें बंद होने के साथ-साथ सब्जी मंडी भी पूर्णतया बंद रही. खैर डीसी ने इस मामले में प्रदर्शनकारी दुकानदारों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, लेकिन अब देखना ये होगा कि ये कार्रवाई कब तक की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details