झज्जर:झज्जर सब्जी मंडी (Jhajjar vegetable market) के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं क्योंकि यहां पर लगे टीन शेड को दो महीने पहले हटा लिया गया. टीन शेड न होने की वजह से फुटकर विक्रेता काफी परेशान हैं. वे लगातार मार्केट कमेटी को सूचित कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी सुनने का नाम नहीं ले रहे. दुकानदारों ने बताया कि दो महीने पहले टीन शेड को ये कहकर हटा दिया था कि रंग पेंट का काम करा कर वापस लगा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसे नहीं लगाया गया है.
उन्होंने बताया कि हम कई बार मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सूचित कर चुके हैं, लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले 2 महीने से हम लगातार परेशान हैं. ठंड होने की वजह से ज्यादा ठंड भी लगती है साथ ही बारिश के मौसम में सामान खराब होने का डर लगातार बना हुआ है.