झज्जर: बहादुरगढ़ में टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में बैठे किसानों की वजह से अब स्थानीय निवासियों की समस्या बढ़ने लगी हैं. सोमवार देर रात शहर की पुरानी सब्जी मंडी स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया गया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने धरने पर बैठे पंजाब के किसानों पर लूट की कोशिश के आरोप लगाए हैं.
व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को बाजार बंद रखा और रोष प्रदर्शन किया, जिसके बाद बहादुरगढ़ के एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से बातचीत और उन्हें जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना में पैसे और जेवर पर हाथ साफ कर चोर फरार
दुकानदारों का कहना था कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है. तब से ही बाजारों में अपराधिक घटनाएं शुरू हो गई हैं. ये घटनाएं हर रोज बढ़ रही हैं जिनको रोकने के लिए उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है और बाकियों की तलाश की जा रही है.