झज्जर: जिले के गांव महराना के मोहित कुमार ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है. मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है.
माता-पिता को मोहित ने दिया सफलता का श्रेय
मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करने लिए तैयारी के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है. मोहित का कहना है कि उनका सपना कर्मचारी चयन आयोगी की परीक्षा पास कर नौकरी पाना था, लेकिन एसएससी का पेपर लीक होने की सूचना सामने आई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया और परीक्षा पास कर वह साक्षात्कार तक पहुंच गए थे. लेकिन वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.