हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: परचून की दुकान चलाने वाले के बेटे ने HCS की परीक्षा में किया टॉप - झज्जर मोहित कुमार ने hcs परीक्षा में किया टॉप

हरियाणा में एचसीएस परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए. इस परीक्षा में झज्जर जिले के महराना गांव के मोहित कुमार ने अव्वल स्थान हासिल किया है.

shopkeeper son tops hcs exam in jhajjar
दुकानदार के बेटे ने टॉप की HCS की परीक्षा

By

Published : Dec 22, 2019, 9:44 AM IST

झज्जर: जिले के गांव महराना के मोहित कुमार ने हाल ही में आए एचसीएस परीक्षा परिणाम में न सिर्फ सफलता हासिल की है बल्कि हरियाणा में टॉप भी किया है. मोहित की सफलता पर न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है.

माता-पिता को मोहित ने दिया सफलता का श्रेय
मोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी मुकाम हासिल करने लिए तैयारी के साथ-साथ मार्गदर्शन की भी जरूरत होती है. मोहित का कहना है कि उनका सपना कर्मचारी चयन आयोगी की परीक्षा पास कर नौकरी पाना था, लेकिन एसएससी का पेपर लीक होने की सूचना सामने आई तो उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करने का मन बना लिया और परीक्षा पास कर वह साक्षात्कार तक पहुंच गए थे. लेकिन वहां किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया.

दुकानदार के बेटे ने टॉप की HCS की परीक्षा

'हर कोई चाहता है उसका बेटा सफल हो'
मोहित के पिता ईश्वर सिंह परचून की दुकान चलाते हैं. वह भी बेटे के एचसीएस परीक्षा में हरियाणा टॉप करने पर खुश हैं. उधर मोहित की मां गीता देवी भी बेटे की उपलब्धि पर खुश हैं उन्होंने कहा कि हर कोई चाहता है कि उनका बेटा सफल हो. मोहित के बेटे का हर कदम पर उन्होंने साथ दिया. बेटा जब मायूस हो जाता था तो वह उसका हौसला भी बढ़ाते थे.

ये भी पढ़ें: देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details