हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शूटर मनु भाकर ने खुद बनाया मास्क, लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक - jhajjar news

अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मनु भाकर खुद अपने लिए मास्क बना रही हैं. इसके साथ ही मनु ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया है.

shooter manu bhaker make mask
शूटर मनु भाकर ने खुद बनाया मास्क

By

Published : May 18, 2020, 9:08 PM IST

Updated : May 19, 2020, 10:10 AM IST

झज्जर: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल चुकी शूटर मनु भाकर का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में गोल्डन गर्ल सिलाई मशीन से खुद मास्क बना रही हैं. उन्होंने मास्क बनाकर पहना और लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया है.

शूटर मनु भाकर ने खुद बनाया मास्क, लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव पर टिप्स देते हुए गोल्डन गर्ल ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए घर में रहने के साथ-साथ मास्क पहनना भी जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में रहकर खुद के लिए और अपनों के लिए कुछ नया करने की बात कही है.

मनु ने कहा कि संकट की इस घड़ी में केवल एक ही उपाय है और वो है अपने घरों के अन्दर रहना और मास्क पहनना. शूटर मनु भाकर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मनु भाकर अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं. वो हरियाणा के जिले झज्जर की रहने वाली हैं. मनु भाकर ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें- केंद्र के राहत पैकेज से कितना आत्मनिर्भर बनेगा हरियाणा का किसान? ये रिपोर्ट आपकी आखें खोल देगी!

Last Updated : May 19, 2020, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details