झज्जर:ढांसा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय एक अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला जब किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे. उसी दौरान एक छात्रा ने माइक लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछने की इजाजत मांगी. शुरुआत में तो राकेश टिकैत ने छात्रा को सवाल पूछने की अनुमति दे दी, लेकिन जैसे ही छात्रा ने टिकैत से सवाल पूछा सवाल का जवाब देने के बजाय छात्रा से माइक ले लिया गया.
इतना ही नहीं, छात्रा के आसपास चारों तरफ से टिकैत समर्थक खड़े हो गए. छात्रा के सवाल पूछते ही मंच पर विरोधाभास शुरू हो गया. छात्रा से उसका नाम भी पता पूछा जाने लगा. नाम बताने के बावजूद भी छात्रा से दोबारा से उसका पूरा नाम पूछा जाने लगा. पूरा मामला करीब 5 मिनट तक चलता रहा, लेकिन राकेश टिकैत छात्रा के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.
ये भी पढ़ें-विधायक रामकुमार गौतम Exclusive: बोले- जेजेपी में जाना सबसे गंदी और आखिरी भूल है, सुनिए और क्या बोले गौतम