हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछ लिए तीखे सवाल, स्टेज पर छीना माइक

राकेश टिकैत मंच पर खड़े थे और उसी दौरान एक छात्रा उनसे सवाल करने पहुंच गई. छात्रा ने किसान आंदोलन को लेकर माइक से कई सवाल पूछ लिए, लेकिन टिकैत ने जवाब नहीं दिया. इतने में ही टिकैत समर्थकों ने छात्रा का नाम पता पूछना शुरू कर दिया और माइक वापस ले लिया.

schoolgirl asked difficult question from rakesh tikait viral video
schoolgirl asked difficult question from rakesh tikait viral video

By

Published : Mar 5, 2021, 10:02 PM IST

झज्जर:ढांसा बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में उस समय एक अजीबोगरीब माहौल देखने को मिला जब किसान नेता राकेश टिकैत मंच पर अपना संबोधन देने पहुंचे. उसी दौरान एक छात्रा ने माइक लेकर राकेश टिकैत से सवाल पूछने की इजाजत मांगी. शुरुआत में तो राकेश टिकैत ने छात्रा को सवाल पूछने की अनुमति दे दी, लेकिन जैसे ही छात्रा ने टिकैत से सवाल पूछा सवाल का जवाब देने के बजाय छात्रा से माइक ले लिया गया.

इतना ही नहीं, छात्रा के आसपास चारों तरफ से टिकैत समर्थक खड़े हो गए. छात्रा के सवाल पूछते ही मंच पर विरोधाभास शुरू हो गया. छात्रा से उसका नाम भी पता पूछा जाने लगा. नाम बताने के बावजूद भी छात्रा से दोबारा से उसका पूरा नाम पूछा जाने लगा. पूरा मामला करीब 5 मिनट तक चलता रहा, लेकिन राकेश टिकैत छात्रा के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.

भरी सभा में छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछ लिए तीखे सवाल, स्टेज पर छीना माइक

ये भी पढ़ें-विधायक रामकुमार गौतम Exclusive: बोले- जेजेपी में जाना सबसे गंदी और आखिरी भूल है, सुनिए और क्या बोले गौतम

छात्रा ने कहा कि राकेश टिकैत जी कहते हैं कि उनका धरना अभी लंबे समय तक चलेगा लेकिन मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि इसका हल कब निकलेगा? क्योंकि आज देश का किसान भी परेशान है और युवा भी परेशान है...इसका अंत कब होगा? ना सरकार मानने को तैयार है और ना ही किसान नेता ऐसे में इसका अंत कब होगा. इससे आगे छात्रा कुछ पूछती कि उससे माइक वापस ले लिया गया.

छात्रा ने मंच से ही बिना माइक के कहा कि ये तो गलत बात है हम युवा हैं अपनी बात तो रखेंगे. अब छात्रा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चर्चा ये है कि छात्रा के सवाल वाजिब थे और जब राकेश टिकैत ने खुद सवाल पूछने की अनुमति दी थी तो छात्रा के सवालों का जवाब क्यों नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-हुड्डा कांग्रेस के नहीं बल्कि बीजेपी के एजेंट- अभय चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details