झज्जर:अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को देश भर में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की. इसी कड़ी में झज्जर में भी तमाम कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल कर शहर भर में प्रदर्शन किया. ये सभी कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले इकठ्ठा हुए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे पेंडिंग पड़ी हैं. इस बात से वो सरकार को लगातार अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. जिससे मजबूर होकर आज तमाम कर्मचारी संगठन सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उनहोंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो उनका ये आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा. जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.