हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में सर्व कर्मचारी संघ ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - झज्जर कर्मचारी संगठन प्रदर्शन

झज्जर में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारी संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी लंबित मांगों को नहीं माना गया. तो आने वाले समय में वो जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

sarv karmchari sangh protest against government in jhajjar
झज्जर में सर्व कर्मचारी संघ ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2020, 6:40 PM IST

झज्जर:अपनी लंबित मांगों को लेकर गुरुवार को देश भर में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की. इसी कड़ी में झज्जर में भी तमाम कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल कर शहर भर में प्रदर्शन किया. ये सभी कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले इकठ्ठा हुए और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.

कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगे पेंडिंग पड़ी हैं. इस बात से वो सरकार को लगातार अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. जिससे मजबूर होकर आज तमाम कर्मचारी संगठन सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. उनहोंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो उनका ये आंदोलन उग्र रूप धारण कर लेगा. जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी.

बता दें कि, 26 नवंबर को विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था. जिसके आह्वान पर हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल की. हालांकि आज किसान आंदोलन के चलते कर्मचारी संगठनों की हड़ताल फीकी रही, लेकिन कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी की जाए. नहीं तो कर्मचारी संगठन भयंकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें:करनाल से निकले किसान, कुछ ही देर में पहुंचेंगे पानीपत

ABOUT THE AUTHOR

...view details