हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनू अखाड़ा के 2 पहलवानों ने दिखाए जलवे, नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड - सोनू अखाड़ा

बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सचिन ने 3-1 के अंतर से ये पदक जीता है.

विजेताओं का हुआ स्वागत

By

Published : Feb 22, 2019, 10:24 PM IST

झज्जरः बहादुरगढ़ में सोनू अखाड़ा के पहलवान सचिन ने नेशनल कुष्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया है. सचिन ने हरियाणा ए-टीम के सचिन को 3-1 के अंतर से हराया और पदल अपने नाम किया.

सचिन ने नेशनल गोल्ड जीत के साथ ही स्टेट चैम्पियनशिप में अपनी हार का बदला भी ले लिया. क्योंकि खिलाड़ी ने जिस सचिन को हराया है उसी सचिन ने उसे स्टेट चैम्पियनशिप में हराया था.

विजेताओं का हुआ स्वागत

वहीं अखाड़े के पहलवान राहुल राठी ने भी गुरुग्राम केसरी का खिताब हासिल किया है. अखाड़े में पहुंचने पर दोनों पहलवानों का जोरदार स्वागत किया गया. दोनों पहलवान अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के शिष्य हैं.

कुश्ती की धरा बहादुरगढ़ में नये सितारे अपना जलवा दिखाने लग गये हैं. अर्जुन अवार्डी पहलवान धर्मेन्द्र के चेले सचिन ने नेशनल कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर भविष्य की नींव रख दी है. सचिन ने 18 से 20 फरवरी तक उड़ीसा के कटक में हुई नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में अपने हमनाम सचिन को 3-1 से हराकर कुश्ती का गोल्ड मैडल हासिल किया है.

विजेताओं का हुआ स्वागत

इस उपलब्धि के साथ अब सचिन एशिया और वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुट गया है. सचिन का कहना है कि वो देश और अपने गुरू का नाम रोशन करना चाहता है और करके रहेगा भी.

वहीं हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के दूसरे पहलवान राहुल राठी ने गुड़गांव केसरी का खिताब हासिल कर लिया है. फ्री स्टाईल के पहलवान राहुल राठी जूनियर नेशनल में तीन बार कांस्य और अंडर 23 में भी कांस्य पदक हासिल कर चुका है. अब 26 से 27 फरवरी को फरीदाबाद में होने वाले हरियाणा केसरी कुश्ती की तैयारियों में जुटा हुआ है. राहुल भी सचिन की तरह की देश का नाम रोशन करना चाहता है.

जीत के बाद अखाड़े में लौटने पर विजेता पहलवानों का फूल-मालाओं और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. एसपी पंकज नैन और एचएल सिटी के निदेशक राकेश जून ने दोनों खिलाड़ियों की हौसलाफजाई भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details