झज्जर:हरियाणा सरकार ने ग्रीन जोन में बसों को चलाने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद से राज्य के कुछ जिलों में बसों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. लेकिन झज्जर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते सोमवार के दिन भी रोडवेज बसों के पहिए थमे रहे.
हालांकि झज्जर रोडवेज विभाग ने बस डिपो को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूरे बस स्टैंड को सैनिटाइज किया जा रहा है. बस स्टैंड में सवारी के बैठने वाले स्थान पर गोल चक्कर बनाए जा रहे हैं. जिससे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में आसानी हो.
झज्जर डिपो के संचालक ने बताया कि जब तक झज्जर जिला रेड जोन से ग्रीन जोन में नहीं आएगा. तब तक झज्जर में रोडवेज की बस नहीं चलेगी. उन्होंने बताया कि रोडवेज बस में 52 यात्रियों के बैठने की सीट होती है. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 30 यात्रियों को ही बस में बैठाया जाएगा.