झज्जर: जिले के छारा गांव में प्राइवेट बस और ट्रक में हुई भीषण (bus and truck collision in Jhajjar) टक्कर में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों का इलाज गिरावड़ गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. हादसे का कारण तेज रफ्तार और घनी धुंध को बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार छारा गांव (Bus truck Collided At Chhara In Jhajjar) के पास ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही बस के चालक ने संतुलन खो दिया और बस ट्रक के पीछे से अंदर जा घुसी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जिसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
जानकारी के अनुसार निजी बस झज्जर से सापला की ओर जा रही थी. बस के आगे एक ट्रक चल रहा था. इसी दौरान ट्रक ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही बस ट्रक में जा घुसी. इस दुर्घटना में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पहले गिरावड़ गांव के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया. जहां 3 यात्रियों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.