हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ के लोगों को जल्द मिलेगी जलभराव से निजात, ये है नया प्लान - water logging

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर के लोगों को अब मॉनसून में जलभराव की स्थिति से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है. स्थानीय विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसाती पानी की निकासी के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया गया है.

जलभराव से जल्द मिलेगी निजात

By

Published : Jul 23, 2019, 7:10 PM IST

झज्जर: बहादुरगढ़ शहर की मुख्य सड़कों और कालोनियों में लोगों के घरों के सामने बरसाती पानी इकट्ठा होने की समस्या जल्द खत्म होने जा रही है. बरसाती पानी की निकासी के लिए नया एक्शन प्लान तैयार किया गया है. जिसके तहत शहर की विभिन्न कालोनियों को दो हिस्सों में बांटा गया है और इनका पानी एक तरफ सराय गांव के पास स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक भेजा जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि बरसाती पानी घरों के सामने जमा होने से लोग काफी परेशान थे. शहर के झज्जर रोड पर बनी कालोनियों के चारों तरफ सेक्टर बसे हुए हैं. जिस कारण इन कालोनियों के पानी निकासी का रास्ता नहीं है. इसलिए बरसात का पानी मुख्य सड़क और कालोनियों की गलियों में खड़ा हो जाता है, लेकिन अब इस पानी की निकासी के लिए नया एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है.

बता दें कि बरसात का पानी झज्जर रोड के साथ-साथ इस पर बसी कॉलोनियों में भर जाता है. पानी निकासी नहीं होने के कारण यह पानी कई दिनों तक लोगों के घरों के सामने खड़ा रहता है. लोगों की समस्या के समाधान के लिए विचार किया जा रहा है ये अच्छी बात है, लेकिन अब जब मॉनसून आ चुका है तब ऐसे में इस तरह के एक्शन प्लान को कब तक सिरे चढ़ाया जाएगा यह कहना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details