झज्जर: कांग्रेस के टिकट वितरण से नाराज होकर निर्दलीय नामांकन भरने वाले राजेश जून और पूर्व चेयरमैन रवि खत्री ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आश्वासन पर राजेश जून ने कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून की मदद करने का ऐलान कर दिया है.
राजेश जून के आने से कांग्रेस हुई मजबूत- हुड्डा
राजेश जून अब कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र जून को जीत दिलाने के लिए जोर लगाएंगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजेश जून और राजेंद्र जून के बीच पड़ी खाई को मिटाने का काम किया है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राजेश जून के आने से कांग्रेस पार्टी मजबूत हुई है और अब बहादुरगढ़ की सीट जीतकर हरियाणा में सरकार बनाने का काम भी कांग्रेस करेगी.
पूर्व सीएम हुड्डा ने राजेश जून का वापस करवाया नामांकन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- क्या बदल गया थानेसर विधानसभा सीट का सियासी मिजाज? जानें जनता का मूड
बीजेपी ने रोका हरियाणा का विकास- राजेंद्र जून
वहीं राजेंद्र जून ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. राजेंद्र जून ने ईश्सरहेड़ी, सिद्धिपुर और बालोर समेत दर्जनभर गांव में सभाएं कर लोगों से वोट और समर्थन की अपील की है. राजेंद्र जून ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 साल में हरियाणा को विकास के मामले में सबसे आगे पहुंचाया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने हरियाणा का विकास रोक दिया.
राजेंद्र जून ने कहा कि भाजपा सरकार ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार एक बार फिर से बनेगी और हरियाणा को विकास के मामले में फिर से नंबर वन बनाएगी.