झज्जर:कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन में किसी भी व्यक्ति को परेशानी ना हो इसके लिए हर जरूरतमंद को प्रशासनिक स्तर पर सहयोग किया जाएगा.
झज्जर उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि वास्तविक रूप से जरूरतमंद लोगों की पहचान करने के लिए सर्वे का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अब तक झज्जर में 5222 परिवारों का डाटा संबंधित साइट पर अपलोड कर दिया गया है.
उपायुक्त जितेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर जिले में कोविड-19 के तहत चल रहे लॉकडाउन में प्रभावित हो रहे लोगों की सहायता के लिए ग्राउंड रूट पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले के चारों उपमंडल झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी व बादली में 798 लोकल कमेटियां, 81 सैक्टर कमेटी व 13 जोनल कमेटी बनाई गई हैं, जिनके दिशा-निर्देशों पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के हर जरूरतमंद परिवार को राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन सजग है. ऐसे में जनसेवा की भावना से कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संगठनों को इन कमेटियों में शामिल किया गया है.
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि राशन वितरण का कार्य हर जरूरतमंद के घर तक पहुंचे, कोई भी इससे वंचित ना रहे, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि गलत लोग इसका फायदा ना उठा लें, उन पर भी नजर रखें.