हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस की मौजूदगी में रेप के आरोपी ने की आत्महत्या - झज्जर आत्महत्या मामला

झज्जर में रेप के आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में कैंटर के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. आरोपी बलजीत सिंह भिवानी का रहने वाला था और बहादुरगढ़ महिला पुलिस थाने की टीम ने उसे रेप के मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे बहादुरगढ़ अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल ले जाया जा रहा था.

Rape accused commits suicide in Jhajjar
पुलिस की मौजूदगी में रेप के आरोपी ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 1, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 5:41 PM IST

झज्जर: जिले में रविवार को एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक रेप के आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में एक कैंटर के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस का कहना है कि आरोपी रण सिंह को बहादुरगढ़ अदालत में डयूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद दुलीना जेल छोड़ने के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान गुरुग्राम मार्ग पर बने फ्लाईओवर के पास आरोपी ने पेशाब जाने की बात कही थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही गाड़ी रुकी तो आरोपी ने सामने से आ रहे एक कैंटर के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.

पुलिस की मौजूदगी में रेप के आरोपी ने की आत्महत्या

हांलाकि पुलिस ने कैंटर चालक श्याम सुंदर पुत्र बालेश्वर को कैंटर सहित काबू कर लिया. पुलिस ने आरोपी बलजीत के शव को घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया. वहीं मामले की सूचना जैसे ही विभाग के आला अधिकारियों को मिली तो पूरे पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल- शिक्षा मंत्री

झज्जर डीएसपी शमशेर सिंह,बहादुरगढ़ डीएसपी अजायब सिंह,डीएसपी राहुल देव सहित जिले के कई पुलिस अधिकारियों के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल नागरिक अस्पताल में लगा दी गई. मामले की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर हर पहलु पर जांच की जा रही है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी बलजीत को दुलीना जेल सरकारी वाहन या फिर प्राईवेट वाहन से ले जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jun 1, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details