बहादुरगढ़:शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बहादुरगढ़ में पंचायत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर जमकर निशाने साधे. वहीं राकेश टिकैत ने अपने ऊपर लग रहे तमाम आरोपों को भी खारिज किया. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में उनकी संपत्ति के चर्चे पर भी प्रतिक्रिया दी.
पूरे देश के किसानों की संपत्ति हमारी है- टिकैत
राकेश टिकैत ने संपत्ति को लेकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर प्रतिक्रिया दी. राकेश टिकैत ने कहा कि पूरे देश की किसानों की संपत्ति सब हमारी है और जो पेट्रोल पंप किसानों के ट्रैक्टर में तेल मुफ्त में डाल देता है वो भी पेट्रोल पंप अपना है.
संपत्ति मामले में राकेश टिकैत ने दिया बयान, देखिए वीडियो ये पढे़ं-राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं, वो चीन के प्रवक्ता है- अनिल विज
राकेश टिकैत ने कहा, कृषि कानूनों के निरस्त होने के बाद ही 'घर वापिसी' होगी. हमारा 'मंच और पंच' एक ही होगा. सिंघू बॉर्डर हमारा ऑफिस रहेगा. केंद्र चाहे तो आज 10 दिनों में बात कर सकता है या अगले साल, हम तैयार हैं. दिल्ली से लोहे के कीलों को हटाए बिना नहीं जाएंगे.
वहीं किसान आंदोलन में लगातार किसानों की संख्या में गिरावट के दावे पर राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन में किसानों की संख्या में किसी प्रकार की गिरावट नही हुई है. लगातार किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंच रहे हैं.
पढ़ेंः-कृषि कानून गतिरोध का 78वां दिन, सोमवार को किसान महापंचायत में बिजनौर और मेरठ जाएंगी प्रियंका