हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील, बोले- ट्रेनों के चलने से होगा फायदा

किसान नेता राकेश टिकैत ने टिकरी बॉर्डर पर किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील की है. राकेश टिकैत ने दावा किया कि किसान आंदोलन धीरे-धीरे तेज हो रहा है.

Rakesh Tikait farmers leader
Rakesh Tikait farmers leader

By

Published : Mar 26, 2021, 8:13 PM IST

झज्जर: किसान नेता राकेश टिकैत देर रात टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले अभय चैटाला द्वारा अस्थाई तौर पर स्थापित कराए गए पचास बेड के अस्पताल का शुभांरभ किया. इसके बाद उन्होंने किसानो को संबोधित किया. टिकैत ने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ किसान डेरा डालकर बैठे हैं. लगातार आंदोलन तेज हो रहा है.

राकेश टिकैत ने किसानों से आंदोलन को मजबूत करने की अपील

टिकैत ने कहा कि रेल ना चलने की वजह से कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर नहीं आ पा रहे हैं. अगर रेल चलती तो बॉर्डर पर किसानों की तादात अब से तीन गुना ज्यादा होती. पंजाब हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश, यूपी के अलावा तमाम प्रदेशों से किसानों का सहयोग किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- अंबाला: भारत बंद के समर्थन में उतरा हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हमने दूसरे राज्यों के किसानों से कहा कि रेल ना चलने की वजह से वह बॉर्डर पर नहीं आ पर है, कोई बात नहीं, लेकिन सभी राज्यों के किसान अपने ही राज्यों में आंदोलन करे और इस आंदोलन को और ज्यादा मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details