हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में राजनाथ सिंह ने बताया 'शस्त्र पूजा' का उद्देश्य, कांग्रेस पर साधा निशाना - झज्जर विधानसभा

झज्जर पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राफेल की पूजा करने से आपत्ति होती है.

रक्षा मंत्री

By

Published : Oct 18, 2019, 5:43 PM IST

झज्जर:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी मंच से एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि राहुल गांधी को राफेल फाइटर जेट पर ओउम लिखने पर समस्या होती है तो राहुल गांधी बताएं राफेल जेट पर ओउम क्यों नहीं लिखना चाहिए. राजनाथ सिंह का कहना है कि इसाई, मुस्लिम, बौद्ध और सिख समेत सभी धर्मों के लोग ओम से शुरू होने वाले शब्दों का उच्चारण करते हैं, तो कांग्रेस को समस्या क्यों है.

'पूर्ण बहुमत मिलते ही 370 को हटाया'
चुनावी मंच से राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने की भी तारीफ की. राजनाथ सिंह का कहना है कि लोग बीजेपी पर आरोप लगा देते हैं कि हर बार चुनावी घोषणा पत्र में अनुच्छेद 370 हटाने की बात कही जाती है, लेकिन हटाई नहीं जाती. राजनाथ सिंह का कहना है कि इससे पहले उन्हें कभी भी लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं मिला था और पूर्ण बहुमत मिलते ही सबसे पहला काम 370 को हटाने का किया गया है.

रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी पर फिर साधा निशाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-इनेलो और कांग्रेस सुपरसोनिक स्पीड से नीचे जा रही है- राजनाथ सिंह

'बीजेपी का लक्ष्य देश भारत को महाशक्ति बनाना है'
उन्होंने राफेल उड़ान से जुड़े अनुभव भी साझा किए. उनका कहना है कि राफेल सुपरसोनिक गति से उड़ सकता है और जब हमारा कैप्टन उस जहाज को उड़ाएगा तो दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर देगा. राजनाथ सिंह का कहना है कि बीजेपी सरकार का लक्ष्य भारत को महाशक्ति बनाना है और हम उस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

बीजेपी सुपरसोनिक स्पीड से आगे बढ़ रही है- रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने प्रदेश की अन्य पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह का कहना है कि एक तरफ बीजेपी सुपरसोनिक गति से आगे बढ़ रही है तो वहीं कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो जैसी पार्टियां सुपरसोनिक गति से नीचे जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details