झज्जरः बीजेपी से पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने छात्रों के वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर घमंड के घोड़े पर सवार हैं. उन्होंने कहा है कि दस सीटें जीतने के बाद सीएम जमीन और आसमान को अपने अधीन समझ रहे हैं.
'सीएम मनोहर लाल किसी की बात सुनना पसंद नहीं करते' - फीस वृद्धी मामला
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने फीस वृद्धि को लेकर रोहतक में छात्रों के विरोध के वायरल वीडियो पर तंज कसा है.
बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब बूढ़ी पार्टी हो चली है. कांग्रेस के पास न तो नेतृत्व है, न ही नेहरू और गांधी परिवार की परछाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एक लुटेरों का गिरोह है. जिसने 55 साल तक राज करने के बाद पार्टी और देश दोनों को ही हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया.
ये है मामला
फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई, एनएसयूआई, एएमवीए, दिशा, सीईएम, एआईसीएम और आईएसओ ने शहर में प्रदर्शन किया. फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ छात्र नारेबाजी करते हुए सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास का घेराव करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया गया. जिसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी में आने पर सीएम मनोहर लाल का जबरदस्त विरोध किया और उन्हें रुकने को कहा जिस पर सीएम का काफिला बिना उनकी बातें सुने वहां से रवाना हो गया.