झज्जर:रविवार को हुई बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी. बरसात की वजह से शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. वहीं नाला जाम होने की वजह से सड़कों पर गंदा पानी बहने लगा. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कई दुकानों में तो सड़क का गंदा पानी घूसने लगा.
रविवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले रखी थी. आसमान में बादल छाए हुए थे और ठंडी हवा चल रही थी. दोपहर होते होते भारी बारिश शुरू हो गई. शहर में पानी निकासी नहीं होने से नालियां भर गई हैं. जिसकी वजह से नाले का पानी सड़कों पर आ गया है. सड़कों पर पानी भरने की वजह से आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.