झज्जर: देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में मौसम की पहली बरसात ने ही प्रशासन के जल निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी. रविवार को हुई तेज बरसात के कारण एक तरफ जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
लोगों को गर्मी से भी राहत मिली लेकिन ये बरसात लोगों के लिए आफत बन कर आई. शहर के झज्जर रोड, देवनगर, मेन बाजार और महावीर पार्क कॉलोनी की गलियों में पानी भर गया जिससे वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वालों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- पंच और सरपंच पदों के लिए EVM से मतदान, NOTA का बटन भी शामिल
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई जा रही है. यानी अगले कुछ दिन तक तापमान में गिरावट आएगी और बरसात भी होगी इस तेज वर्षा के कारण किसानों को फायदा होने की उम्मीद बनी हुई है.
यानी अगले कुछ दिन तक तापमान में गिरावट आएगी और बरसात भी होगी इस तेज वर्षा के कारण किसानों को फायदा होने की उम्मीद बनी हुई है. विशेषकर धान की फसल को इससे बहुत फायदा होगा.