हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेलवे के निजीकरण का विरोध, हिसार में रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन हिसार

केंद्र सरकार की ओर से रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के विरोध में कर्मचारियों ने मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया और सरकार से ऐसा नहीं करने की अपील की.

railway employees protest in hisar
हिसार में रेलवे कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 7, 2020, 1:29 PM IST

हिसार: रेलवे को निजी करने के विरोध में किसान एक्सप्रेक्स के सामने रेलवे कर्मचारियो ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को हरियाणा सरकार के कई कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया.

रेलवे के निजीकरण का विरोध
बता दें कि हिसार में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन के आह्वान पर 'हल्ला बोल' कार्यक्रम सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को हिसार के रेलवे स्टेशन पर किसान एक्सप्रेस के सामने प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व कॉमरेड कृष्ण कौशिक और शशि प्रकाश लोहान ने किया.

रेलवे के निजीकरण का विरोध

ये भी पढ़िए:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 11 जनवरी को जेजेपी ने बुलाई बैठक, चुनाव लड़ने पर होगा फैसला

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शशि प्रकाश लोहान ने कहा कि केंद्र सरकार रेल के विखंडन की नीति बना रही है. जिसके तहत सरकार रेलवे बोर्ड की संरचना में बदलाव और रेलों के संचालन और कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर सरकार नहीं मानी तो सभी कर्मचारी संगठन साथ आकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details