हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राहगीरी: अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम में तनावमुक्त रहा झज्जर - SDM shikha

राहगीरी प्रोग्राम में एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई.

राहगीरी प्रोग्राम

By

Published : Mar 10, 2019, 7:29 PM IST

झज्जर: रविवार की सुबह राहगीरी प्रोग्राम के नाम रही. अपनी राहें, अपनी आजादी कार्यक्रम झज्जर के लोगों के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान सभी ने तनावमुक्त माहौल में सुबह का स्वागत किया और पौधगिरि मुहिम चलाई. राहगीरी-डे के अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई.


पौधगिरी थीम के साथ रविवार की राहगीरी ने हर आमजन को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया. एसडीएम झज्जर शिखा ने कहा कि राहगीरी का उद्देश्य लोगों को तनावमुक्त माहौल के साथ ही जीवन में साथर्कता बनाए रखते हुए नई उमंग और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.


पुलिस विभाग की ओर से नोडल अधिकारी एवं डीएसपी भारती डबास ने कहा कि पुलिस प्रशासन के सांझे प्रयास से चलाए गए राहगीरी कार्यक्रम से समाज को नई दिशा देना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश भी दिया जा रहा है, जिससे यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करें.


उन्होंने बताया कि राहगीरी कार्यक्रम आपसी सौहार्द के साथ अपना संदेश जनमानस तक पहुंचाने का एक अहम कदम है, जिसके सफलतम परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्गा शक्ति की टीम की ओर से राहगीरी में मौजूद महिलाओं व बेटियों को दुर्गा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी देते हुए नारी शक्ति के प्रति जागरूक किया गया है.


राहगीरी कार्यक्रम में गंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कबलाना के विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश देती हुई लघु नाटिका की प्रस्तुति दी. वहीं जिमनास्ट प्रीति ने देशभक्ति गीत से सभी को सांस्कृतिक रंग में सराबोर कर दिया. हास्य कवि महेंद्र ने अपनी हास्य रचनाओं से उपस्थित जनसमूह को खूब गुदगुदाया और मनोरंजन किया. क्रिकेट, हॉकी, एरोबिक्स, बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, निशानेबाजी और योग गतिविधियों में युवाओं ने भाग लिया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details