हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में रैगिंग: सीनियर छात्रों ने 5 जूनियर छात्रों को पीटा - सदर थाना झज्जर

वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के कुछ सीनियर छात्रों पर रैगिंग (ragging in World Medical College Jhajjar) करने का आरोप लगा है. जूनियर छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज प्रशासन और पुलिस को लिखित शिकायत दी है. जूनियर छात्रों का आरोप है कि रैगिंग का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई.

Ragging case in Jhajjar ragging in World Medical College Jhajjar latest news
झज्जर के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का साया: सीनियर छात्रों ने 5 जूनियर छात्रों को पीटा

By

Published : Mar 3, 2023, 2:47 PM IST

झज्जर के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का साया.

झज्जर:शहर के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर्स छात्रों द्वारा 5 जूनियर छात्रों को जमकर पीटने का मामला सामने आया है. इस मारपीट में एक जूनियर छात्र को गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि​ जूनियर छात्र सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही रैगिंग का विरोध कर रहे थे. उन्होंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन को भी दी थी, जिससे सीनियर्स ने इनके साथ मारपीट की थी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

झज्जर के गिरावड़ गांव में स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज के सीनियर्स छात्रों पर रैगिंग करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जूनियर छात्रों के रैगिंग का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई है. ​सीनियर्स छात्रों ने रैगिंग का विरोध कर रहे जूनियर छात्रों को हॉस्टल में घुसकर लोहे की रॉड से जमकर पीटा. मारपीट की इस घटना में फरीदाबाद के रहने वाले तुषार भाटी को गंभीर चोटें आईं हैं.

पढ़ें:एमडीयू छात्र ने महिला मित्र पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- पहले होटल में बुलाया फिर दबंगों से पिटवाया

जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर रैगिंग के दौरान उनके कपड़े तक उतरवा लेते हैं. इस बारे में उन्होंने दो दिन पहले कॉलेज प्रशासन को शिकायत दी थी. इस पर गुरुवार देर शाम को सीनियर छात्रों ने दोबारा उनकी रैगिंग लेने की कोशिश की थी. जिसका उन्होंने विरोध किया. सीनियर छात्रों ने रात के समय करीब डेढ़ बजे हॉस्टल में सो रहे छात्रों पर हमला किया था. जिसमें तुषार भाटी गंभीर रूप से घायल हो गया.

सदर थाना झज्जर के प्रभारी सूरजभान का कहना है कि इस संबंध में शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. छात्रों के साथ रैगिंग के मामले पर कॉलेज प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, वह कॉलेज में हुई इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. रैगिंग करना गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आता है. रैगिंग करने के दोषी छात्रों पर सख्त कार्रवाई की जाती है. दोषी छात्रों को 3 साल की सजा के साथ ही जुर्माना तक हो सकता है.

पढ़ें:पानीपत में रेत माफिया का दबंगई: बापोली SHO और पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश

अगर किसी कॉलेज में रैगिंग की बार बार घटना होती है और कॉलेज प्रशासन इसे रोकने में सक्षम नहीं है, तो उस कॉलेज पर भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. बहरहाल झज्जर के वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में रैगिंग और मारपीट जैसी घटना से यहां पढ़ने वाले छात्र सहमे हुए हैं. कॉलेज प्रबंधन आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है और पुलिस जांच में क्या तथ्य निकल कर सामने आते है. यह पुलिस और कॉलेज की जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details