झज्जर: कोरोना के खिलाफ जो लोग हर समय मैदान में डटे हैं, उनके प्रति लोगों के मन में अब आदर भाव बढ़ता ही जा रही है. अपने स्तर पर जैसे भी हो रहा है लोग उनको सम्मान दे रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों से नकारात्मक खबरें भी आई हैं लेकिन सकारात्मक लोग लगातार कोरोना योद्धाओं का सम्मान बढ़ा रहे हैं. साथ ही लोग भी इस समय अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस के सम्मान में फूलों की बारिश
झज्जर में दुलीना जेल से अपने खर्चे पर मास्क बनवाकर सैनिटाइजर के साथ शहरवासियों को वितरित करने वाली समर्पण वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी शहर के राव तुलाराम चौक पर पहुंचे. यहां डयूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को फटका पहनाकर सम्मान स्वरूप उन पर फूल बरसाए.इस दौरान उन्होंने शहर में डयूटी दे रहे सभी पुलिस कर्मियों को सम्मान स्वरूप फल भी वितरित किए.
झज्जर में पुलिस को पटका पहनाकर लोगों ने की फूलों की बारिश, देखें वीडियो
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वेलफेयर सोसाइटी के सरंक्षक और झज्जर पालिका के वाइस चेयरमैन प्रवीन गर्ग ने कहा कि उनकी सोसायटी ने दुलीना जेल से करीब दस हजार मास्क बनवाकर वितरित किए. साथ ही सोसाइटी ने फैसला किया है कि इस संकट की घड़ी कोरोना योद्धा बनकर जो लोग अपनी डयूटियां कर रहे हैं, उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनका सम्मान किया जाए. इसी के चलते सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को फटका पहना कर उनका सम्मान किया.
ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 9100 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 305 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय करीब 146 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि 34 मरीज ठीक हो चुके हैं.