हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों के समर्थन में उतरी खाप पंचायतें - pti teacher on baroda assembly election

झज्जर में शुक्रवार को बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्हें समर्थन देने सर्व खाप पंचायतें भी पहुंची. प्रदर्शन के दौरान पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो बरोदा उपचुनाव में उसे हमारी शक्ति का पता चल जाएगा.

pti teachers protest in jhajjar
झज्जर में बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में उतरी सर्वखाप पंचायतें

By

Published : Jul 10, 2020, 4:44 PM IST

झज्जर:नौकरी बहाली की मांग को लेकर पूरे हरियाणा में बर्खास्त पीटीआई अध्यापक आंदोलन कर रहे हैं. शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे इन बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों के समर्थन में सर्व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के अलावा सर्व कर्मचारी संघ के सदस्य व काफी संख्या में शिक्षक भी शामिल हुए. पंडित श्रीराम शर्मा पार्क से शुरू हुआ बर्खास्त पीटीआई का यह प्रदर्शन पूरे शहर से होते हुए लघु सचिवालय पहुंचा.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लघु सचिवालय में प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों व अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने बर्खास्त पीटीआई की बहाली को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

झज्जर में बर्खास्त पीटीआई के समर्थन में उतरी सर्वखाप पंचायतें

इस संबंध में बर्खास्त पीटीआई अध्यापक अनीता ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई का ये आंदोलन अब और ज्यादा उग्र होने वाला है. हरियाणा भर के करीब साढ़े 6 हजार गांवों से इस आंदोलन को तेज गति देने के लिए कॉल आ रही है. इस मामले में सर्व खाप पंचायतें भी बड़ा फैसला ले सकती हैं. उन्होंने कहा कि पीटीआई अध्यापकों की कोई गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें हटा दिया है. इसलिए सरकार से सभी पीटीआई अध्यापक ये मांग करते हैं कि उन्हें बहाल किया जाए.

बता दें कि, पीटीआई आंदोलन की शुरूआत शनिवार को हरियाणा के सभी सांसदों व राज्यसभा सांसदों को ज्ञापन सौंपकर की जाने वाली है. पीटीआई अध्यापकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार यदि समय रहते पीटीआई के मसले पर नहीं चेती तो बरोदा उपचुनाव में सरकार को इसकी भारी कीमती चुकानी पड़ेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बरोदा उपचुनाव में उसी उम्मीद्वार का समर्थन किया जाएगा, जो कि बर्खास्त पीटीआई के हित की बात करेगा और उनकी बहाली का रास्ता साफ करेगा.

ये भी पढ़ें: रैंडम सैंपलिंग में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details