झज्जर: बर्खास्त पीटीआई टीचर्स ने झज्जर में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के सामने अपना दुखड़ा बयां किया. इस दौरान पीटीआई टीचर्स ने बनवारी लाल से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर उनकी नौकरी बहाल नहीं हुई तो वह सड़क पर आ जाएंगे और उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे. वहीं बनवारी लाल ने पीटीआई टीचर के बर्खास्त होने का जिम्मेदार पूर्व की कांग्रेस सरकार को बताया.
सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि ये कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की देन है जो आज आप लोग इस कगार पर आ खड़े हुए हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कि यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का है, सुप्रीम कोर्ट ने ही भर्ती को गलत ठहराया है फिर भी सरकार कानून के तहत कोई रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है. बता दें कि, सोमवार को सहकारिता मंत्री झज्जर जिला सचिवालय में सहकारिता बैंक के एटीएम का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
सहकारी बैंक एटीएम का किया शुभारंभ
जिला मुख्यालय पर एटीएम केंद्र के शुभारंभ के बाद बातचीत करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से मोबाइल बैंकिंग सुविधा शुरू की जा रही है जिसके तहत उपभोक्ता बैंक के मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे लेनदेन कर सकेंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर की सेंटल केंद्रीय सहकारी बैंक के 29,052 किसानों को रुपे किसान कार्ड वितरित किए जा चुके हैं ताकि वे किसान कार्ड का प्रचलन एटीएम के माध्यम से कर सकें.
झज्जर में शुरू किए गए केंद्रीय सहकारी बैंक के एटीएम केंद्र से 10 हजार रुपए प्रति ट्रांसेक्शन सेवा निर्धारित की गई है और एक दिन में उपभोक्ता उक्त केंद्र से 50 हजार रुपए तक की राशि निकाल सकता है. किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड से उक्त एटीएम से ट्रांसेक्शन की जा सकती है.