हिसार:उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के झज्जर (Jhajjar Farmers protest) में कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन (Water Canon) का इस्तेमाल किया. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने हिसार दिल्ली नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने हिसार के रामायण टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है, जिसकी वजह से टोल प्लाजा के दोनों तरफ बड़ी लंबी वाहनों की कतारें लग गई.
टोल प्लाजा पर गाड़ियां रुकने के बाद आनन फानन में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसबल मौके पर पहुंचा, लेकिन किसानों ने डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हाइवे को जाम रखा. किसान लगातार प्रशासन की कार्रवाई पर नारेबाजी कर रहे हैं. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनके साथ धक्केशाही कर रही है. देश में सभी को विरोध करने का अधिकार है और हम शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध कर रहे हैं. सरकार जानबूझकर अत्याचार कर रही है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को किसानों ने हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम का विरोध (Farmer protest Dushyant Chautala Program) किया. हालांकि दुष्यंत चौटाला का कार्यक्रम दोपहर 1 बजे के बाद का है, लेकिन किसान सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए. इस दौरान किसानों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प हो गई.