झज्जर:जिले में रोडवेज कर्मचारियों ने एक निजी बस चालक की दबंगई को लेकर शुक्रवार को रोडवेज का चक्का जाम कर दिया. रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि निजी बस संचालक ने बाहर से दो गाड़ियों में भरकर बदमाश बुलाएं और बस स्टैंड पर मौजूद रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी के दौरान ही जमकर धुनाई करा दी.
काउंटर फीस को लेकर हुआ झगड़ा
इस मारपीट में रोडवेज के पांच कर्मचारियों को चोट आई है. जिसमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रोडवेज बस कर्मियों व निजी बस चालक के बीच झगड़ा काउंटर फीस कटाने को लेकर शुरू हुआ. तीन चार दिनों से रोडवेज कर्मी उस चालक को स्टैंड पर बस लगाने से पहले काउंटर फीस कटवाने की बात कह रहे थे, लेकिन बस चालक इस बात को अनसुना कर रहा था.
शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर रोडवेज कर्मियों व निजी बस चालक के बीच बहस शुरू हो गई. आरोप है कि उसी दौरान आरोपी चालक ने फोन कर दो गाड़ियों में बाहर से कुछ युवक बुला लिए. जिन्होंने आते ही बस स्टैंड पर मौजूद रोडवेज कर्मियों की धुनाई शुरू कर दी. इस मारपीट में पांच रोडवेज कर्मियों को चोट लगने का समाचार है.