हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में निजी बस चालक ने रोडवेज कर्मी से की मारपीट, हुआ चक्का जाम - रोडवेज कर्मचारी धरना प्रदर्शन झज्जर

झज्जर बस स्टैंड में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की एक निजी बस चालक ने बाहर से गुंडे बुलाकर पिटाई करा दी. जिसके विरोध में रोडवेज कर्मचारी रोडवेज का चक्का जाम कर धरने पर बैठ गए हैं.

private bus driver beat roadways employees in jhajjar
झज्जर में निजी बस चालक ने कराई रोडवेज कर्मचारियों की पिटाई

By

Published : Oct 2, 2020, 7:41 PM IST

झज्जर:जिले में रोडवेज कर्मचारियों ने एक निजी बस चालक की दबंगई को लेकर शुक्रवार को रोडवेज का चक्का जाम कर दिया. रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि निजी बस संचालक ने बाहर से दो गाड़ियों में भरकर बदमाश बुलाएं और बस स्टैंड पर मौजूद रोडवेज कर्मियों की ड्यूटी के दौरान ही जमकर धुनाई करा दी.

काउंटर फीस को लेकर हुआ झगड़ा

इस मारपीट में रोडवेज के पांच कर्मचारियों को चोट आई है. जिसमें दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार रोडवेज बस कर्मियों व निजी बस चालक के बीच झगड़ा काउंटर फीस कटाने को लेकर शुरू हुआ. तीन चार दिनों से रोडवेज कर्मी उस चालक को स्टैंड पर बस लगाने से पहले काउंटर फीस कटवाने की बात कह रहे थे, लेकिन बस चालक इस बात को अनसुना कर रहा था.

शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर रोडवेज कर्मियों व निजी बस चालक के बीच बहस शुरू हो गई. आरोप है कि उसी दौरान आरोपी चालक ने फोन कर दो गाड़ियों में बाहर से कुछ युवक बुला लिए. जिन्होंने आते ही बस स्टैंड पर मौजूद रोडवेज कर्मियों की धुनाई शुरू कर दी. इस मारपीट में पांच रोडवेज कर्मियों को चोट लगने का समाचार है.

जान से मारने की दी धमकी

आरोप ये भी है कि जब रोडवेज कर्मचारी इस मामले की शिकायत बस स्टैंड पर ही कार्यरत पुलिसकर्मी को साथ लेकर सिटी थाने में करने आ रहे थे. तो उस दौरान भी इनका रास्ता रोक कर इनके साथ फिर हाथापाई की गई और पिस्तौल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

इसके बाद रोडवेज कर्मियों ने इसकी सूचना अपनी यूनियन के सदस्यों को दी. जिसके बाद सभी यूनियन के सदस्यों ने बस स्टैंड में इकठ्ठा होकर मुख्य गेट के बीचों बीच बस खड़ी कर चक्का जाम कर दिया और धरने पर बैठ गए. बाद में पुलिस को भी इसकी सूचना मिली.

सूचना के बाद सीटी थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और रोडवेज कर्मचारियों को समझाकर चक्का जाम खत्म करने का प्रयास किये, लेकिन रोडवेज कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे रहे.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: बदमाशों ने की शोरूम मालिक की पिटाई, तस्वीरें CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details