झज्जर: वीरवार शाम को सोनीपत से कोर्ट में पेशी के बाद कैदियों को लेकर वैन वापस दुलीना जेल आ रही थी, कि इसी दौरान वैन की जाली तोड़ कर चार कैदी फरार हो गए. कैदियों के फरार होने के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने को भी तैयार नहीं है.
वैन की जाली काटकर तीन कैदी फरार, पुलिस ने एक को काबू कर बाकियों की तलाश शुरू की - breaking news
वीरवार को देर शाम चार कैदी वैन की जाली काटकर फरार हो गए. लेकिन इनमें से एक कैदी को बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया है, जबकि तीन कैदी अभी भी फरार हैं.
फरार कैदियों में आकाश पुत्र आजाद(निवासी रोहतक), दीपक पुत्र अमर सिंह(निवासी नजबगढ़) अंकित पुत्र बिजेन्द्र (निवासी दिचाऊ) ,टिंकू पुत्र बलवानशामिल हैं. जबकि पुलिस को चकमा दे करदीपक,आकाश और टिंकू वैन से भागने में कामयाब रहे. पुलिसकमियों ने कैदियों को पकड़नेका प्रयास किया, लेकिन सिर्फ कैदी अंकित को पकड़नेमें ही सफल हो पाए जबकि बाकि कैदी मौके का लाभ उठाकर खेतों के रास्ते फरार हो गए.
घटना की सूचना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमे ने जिले भर में नाकेबंदी कड़ी करते हुए कैदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन कैदियों को अभी तक नहीं पकड़ा गया है. घटना से पुलिस महकमे में हडकम्प मच गया और तत्परता के साथ कैदियों को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाया गया है. कैदी किस मामले में जेल में हैं अभी इसकी जानकारी पुलिस देने से परहेज कर रही है.