झज्जर: जिले के दुलीना जेल वापस लौट रहे कैदियों के फरार हो जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल पुलिस चार कैदियों को पेशी के लिए गुरुवार को सोनीपत अदालत ले गई थी. जहां से वापस लौटते वक्त कैदियों ने पुलिस वैन की जाली काट दी और फरार हो गए.
पुलिस वैन की जाली काटकर कैदी फरार
जैसे ही गुरुग्राम रोड पर फ्लाइओवर के पास गाड़ी पहुंची और धीमी हुई तभी दीपक और आकाश खिड़की से कूदकर भाग गए. जब पीछे चल रही पुलिस वैन के स्टाफ ने देखा तो तुरंत जाली से निकलते एक कैदी को दबोच लिया. लेकिन तीन कैदी मौके से फरार हो गए.