झज्जर: किराये पर कमरा और दुकान देने वाले मकान मालिकों को किरायेदार का वेरीफिकेशन कराना जरूरी है. वेरीफिकेशन नहीं कराने वाले ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. झज्जर पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने इस मामले में संबंधित थानों को कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि कोई अपराधिक किस्म का बाहरी व्यक्ति किसी घटना को अंजाम ना दे सके, इसलिए ये कार्रवाई जरूरी है.
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी कर्मवीर दहिया ने बताया कि वेरिफिकेशन के लिए झज्जर पुलिस में आकर प्रार्थी का पुलिस वेरिफिकेशन किया जा रहा है और यह पहले से भी लागू था लेकिन अब ये अनिवार्य कर दिया गया है. उन्होंने बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी आगाह करते हुए कहा कि वो सड़क से अतिक्रमण हटा लें ताकि आने जाने वालों को दिक्कत ना हो.