हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश, पुलिस टीम पर किया था फायर

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों बदमाशों को तीन दिनों के रिमांड पर सौंप दिया गया.

पुलिस मुठभेड़ झज्जर

By

Published : Sep 19, 2019, 1:53 PM IST

झज्जर: जिला पुलिस की अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किया, लेकिन बाद में गहन प्रयासों के बाद पुलिस ने तीनों को काबू कर लिया.

गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पकड़े जाने के बाद बदमाशों ने हत्या का प्रयास और साथ ही सहित कई अन्य संगीन वारदातों का खुलासा किया है.

मुठभेड़ में पुलिस ने पकड़े तीन बदमाश, देखें वीडियो

आरोपियों की पहचान अश्वनी पुत्र जोगिंदर सिंह और दीपांशु पुत्र सतबीर सिंह दोनों निवासी गांव आसौदा, टोडरान और तुषार उर्फ कालू पुत्र जसबीर सिंह निवासी गांव आसौदा सिवान जिला झज्जर के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार झज्जर की अपराध शाखा को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गांव आसौधा के धर्मेन्द्र की हत्या को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

अदालत में पेश होंगे आरोपी

इसी सूचना पर जब पुलिस ने नाकाबंदी की तो छारा बाईपास की तरफ से बुलेट मोटरसाईकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए. जब पुलिस ने इन्हें रूकवाने की कोशिश की तो बुलेट पर सवार युवकों में से एक ने पुलिस टीम पर फायर किया. जिसके बाद पुलिस टीम ने जान जोखिम में डालकर पहले तो अपने बचाव में फायर किया, लेकिन बाद में मशक्कत करके सभी बदमाशों को काबू कर लिया.

पुलिस इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से तीनों बदमाशों को तीन दिनों के रिमांड पर सौंप दिया गया. पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान अन्य कई संगीन वारदातों का भी खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़े- बढ़ाई गई हिसार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, सदी वर्दी में घूम रही पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details