हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में गश्त कर रही महिला पुलिस कर्मियों पर छतों से बरसे फूल

झज्जर में महिला पुलिसकर्मियों के ऊपर फूलों की बारिश की गई. इस दौरान झजरी बनाने वाली महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को झजरी भेंट की. पढ़ें पूरी खबर...

people of jhajjar showered flowers on police
people of jhajjar showered flowers on police

By

Published : Apr 15, 2020, 9:10 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:11 PM IST

झज्जर:झजरी यानि कि मिट्टी से बनने वाली सुराही की देशभर में अनूठी पहचान है. गरमी के दिनों में लाखों की तादाद में देशभर के विभिन्न शहरों और गांवों में इस झजरी के दिवाने हैं. यही वजह है कि गरमी के दिनों में झज्जर की यही झजरी देशभर में लाखों लोगों के कंठ की प्यास बुझाती है. यही झजरी इस गरमी में अब महिला पुलिसकर्मियों के गले को न सिर्फ तर करेगी बल्कि उनके कंठ की प्यास भी बुझाएगी.

बुधवार को जब महिला पुलिस कर्मचारी शहरभर में गश्त करने के लिए निकलीं तो उन्हें शहर के ही छावनी मौहल्ले के मिट्टी के बर्तन बनाने वाले लोगों ने सम्मान स्वरूप सुराही को सौंपा. जैसे ही ये महिला पुलिस कर्मचारी छावनी मौहल्ले में पहुंची, तो पहले से ही तैयार खड़ी महिलाएं उनके सम्मान में गली में आ खड़ी हो गई. उन पर फूल बरसाते हुए न सिर्फ उन्हें सम्मान स्वरूप मालाएं पहनाई बल्कि सभी महिला पुलिस कर्मियों को ये झजरी भी दी.

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए भेंटकर्ता कृष्णा देवी ने बताया कि पुलिस लगातार हमारे लिए काम कर रही है. हमारा भी फर्ज बनता है कि जवानों का सम्मान किया जाए. इस दौरान अजब नजारा ये देखने को मिला कि छतों पर खड़े मासूम बच्चें भी पुलिसकर्मियों पर फूलों की बारिश की. अपने सम्मान से गदगद हुई महिला पुलिस कर्मचारी भी उन लोगों का धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

Last Updated : May 23, 2020, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details