हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक के खिलाफ उनकी ही कॉलोनी के लोग, विकास न करने का लगाया आरोप - नहीं हुआ विधायक की कॉलोनी में विकास बहादुरगढ़

विधायक नरेश कौशिक की कॉलोनी के लोगों ने ही विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लोगों का आरोप है कि विधायक ने उनकी कॉलोनी में कोई विकास का काम नहीं करवाया है.

लोगों का नरेश कौशिक पर आरोप

By

Published : Sep 16, 2019, 11:16 PM IST

झज्जर:हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बार के चुनाव में कई नेताओं की साख दांव पर लगी है. बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक की डगर भी इस बार आसान नहीं लग रही है. एक तरफ टिकट को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर विधायक की कॉलोनी के लोगों ने ही उन पर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

विधायक नरेश कौशिक के खिलाफ लोगों की नाराजगी

बहादुरगढ़ के विधायक नरेश कौशिक का आवास शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में स्थित है. आदर्श नगर कॉलोनी के ही लोगों ने विधायक पर विकास के काम न करने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि विधायक ने अपनी ही कॉलोनी में न तो लाईट लगवाई हैं और ना ही सफाई की कोई व्यवस्था की है.लोगों का कहना है कि पीएचसी में डॉक्टरों की कमी है. गलियों में गंदगी फैली हुई है.

विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतने की चेतावनी

लोग कई बार अपनी शिकायत लेकर विधायक के पास गए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई. लोगों ने 2017 में अपनी कॉलोनी से जुड़ी 16 समस्याओं का मांग पत्र विधायक के सामने रखा था. जिसमें से विधायक ने केवल 2 गलियां बनवाई हैं, इसके अलावा कोई मांग पूरी नहीं की है. विधायक को चेतावनी देते हुए लोगों ने कहा कि विधायक को विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

लोगों का नरेश कौशिक पर आरोप, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, MBBS को 85 हजार और 3 साल अनुभवी स्पेशलिस्ट को 1.5 लाख का पैकेज

कांच पीसने वाली फैक्ट्री से परेशानी स्थानीय निवासी

यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या कांच पीसने वाली फैक्ट्री है जिसको लेकर कई बार विधायक और प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है. लोगों का कहना है अगर सरकार फैक्ट्री नहीं हटा सकती तो उनकी कॉलोनी को ही कहीं शिफ्ट कर दे ताकि रोज-रोज की परेशानियों से मुक्ति मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details