हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी देवीलाल के गांव चौटाला के किसान भी आंदोलन में हुए शामिल, दुष्यंत का किया विरोध - चौटाला गांव किसान दुष्यंत विरोध

देश के पूर्व उप प्रधान मंंत्री रहे स्वर्गीय चौ.देवीलाल के पैतृक गांव चौटाला के लोग भी किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं. ग्रामीणों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत पर कुर्सी का लालच होने के आरोप लगाए और किसान विरोधी बताया.

jhajjar chautala village farmers protest
चौधरी देवीलाल के गांव चौटाला के किसान भी आंदोलन में हुए शामिल

By

Published : Dec 26, 2020, 10:35 PM IST

झज्जर:कृषि अध्यादेशों को रद्द कराने को लेकर अब देश के पूर्व उप प्रधान मंंत्री रहे स्वर्गीय चौ.देवीलाल के पैतृक गांव चौटाला के लोग भी किसान आंदोलन में कूद पड़े हैं. किसानों ने टिकरी बॉर्डर से करीब 14 किलोमीटर दूर सड़क पर टैंड लगाया है.

इस दौरान धरने पर बैठे चौटाला गांव के युवाओं में हरियाणा सरकार के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ भी गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने दुष्यंत चौटाला के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. किसानों ने कहा कि दुष्यंत चौटाला पर हमला करते हुए कहा कि सत्ता का सुख भोगने के लिए दुष्यंत ने किसानों का साथ छोड़ दिया है.

ये भी पढिए:अपने पद से इस्तीफा देकर किसानों का सर्मथन करें दुष्यंत चौटाला: चढूनी

किसानों ने कहा कि जिस तरह से दुष्यंत चौटाला अपनी कुर्सी के साथ चिपके बैठे है उससे ये स्पष्ठ हो गया है कि सत्ता के लिए आमजन से भी दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के परदादा ने जनता के लिए अपनी कुर्सी को छोड़ दिया था लेकिन दिष्यंत चौटाला जनता के हित के बारे में नहीं सिर्फ अपने बारे में सोचते हैं. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेती तब तक वो सड़कों पर ही बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details