हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग, आंखे बंद करके बैठा प्रशासन

प्रदेश में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में धारा 144 को लागू किया गया है, लेकिन लोग इसकी अनुपालना नहीं कर रहे हैं.

jhajjar people not following section 144
jhajjar people not following section 144

By

Published : Apr 28, 2021, 10:12 PM IST

झज्जर:करोना वैश्विक महामारी कहर ढा रही है और दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. इसी को देखते हुए जिले में प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है. लेकिन धारा 144 केवल कागजों तक ही सीमित है. ऐसे में लोग बाजारों में खुलेआम घूम रहे हैं. कई अहंकारी लोग तो मास्क ना लगा कर इस महामारी के फैलाव को पंख लगा रहे हैं. और ना ही 2 गज की दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है. तो ऐसे में कैसे धारा 144 का पालन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना संक्रमण के चलते धारा-144 लागू, सोनीपत के बाज़ारों से रौनक गायब

कोरोना की दूसरी लहर ने ना केवल कोरोना के एक्टिव केसों की बढ़ा दी है बल्कि मौत के आकड़ो में भी हद से ज्यादा इजाफा होने लगा है. हैरानी की बात है कि यहां ना तो सरकारी नियमो को लोग फॉलो कर रहा है और ना ही सावधानी बरत रहे है. कहने को तो जिले में धारा 144 लागू है लेकिन बहुत सारे लोग अभी भी शहर में भीड़ बनाकर घूम रहे है. ना मास्क , ना सामाजिक दूरी औऱ ना ही धारा 144 के नियम पालान कर रहे हैं.

झज्जर में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग, आंखे बंद करके बैठा प्रशासन

सबसे बड़ी हैरानी की बात तो ये है कि प्रशासन ने आफिस में बैठकर धारा 144 तो लागू कर दी, लेकिन उसे धरातल पर कैसे लागू करवाया जाएगा. प्रशासन अगर सख्ती बरते है तो जनता पर असर पड़ेगा और लोग कोरोना नियमो को फॉलो करेंगे. उम्मीद है प्रशासन की आंखे खुलेगी और सख्ती बरती जाएगी. ताकि जिले में बढ़ती महामारी पर रोक लग सके.

ये भी पढ़ें:सीएम सिटी में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details