झज्जर: बहादुरगढ़ के न्यू नेताजी नगर में चल रही कपड़े रंगाई करने की एक अवैध फैक्ट्री में अंधाधुंध भूमिगत जल दोहन से लोग काफी परेशान हैं. फैक्ट्री के अंदर हो रहे भूमिगत जल के अवैध दोहन से आसपास के क्षेत्र का भूमिगत जलस्तर नीचे गिर गया है. जिस वजह से स्थानीय लोगों के समर्सिबल और नलकूपों ने पानी देना बंद कर दिया है.
झज्जर: अंडर ग्राउंड वॉटर का दोहन कर रही थी ये फैक्ट्री, बंद करने की उठी मांग
बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक रिहायशी इलाके में कपड़े रंगाई की फैक्ट्री चल रही है. जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं. लोगों का कहना है कि ये फैक्ट्री यहां अवैध रूप से चलाई जा रही है. जिससे लोगों को पानी की बहुत समस्या आ रही है.
साथ ही फैक्ट्री में कपड़े रंगाई करने के लिए केमिकल का प्रयोग किया जाता है. जिसकी वजह से लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा भी बना हुआ है. यहां के स्थानीय लोग पिछले काफी समय से रिहायशी क्षेत्र में चल रही इस अवैध फैक्ट्री को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि गर्मी के इस मौसम में पीने के पानी की सप्लाई कई-कई दिन में आती है. ऐसे में उन्हें भूमिगत जल के सहारे जीवन यापन करना पड़ रहा है, लेकिन रिहायशी क्षेत्र में बनी कपड़े रंगाई करने की फैक्ट्री अंधाधुंध भूमिगत जल का दोहन किया जा रहा है.