झज्जर: झज्जर में एक कंपनी पर सैंकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. फिलहाल कंपनी के मुख्य गेट पर ताला लटका है और वहां कंपनी बंद होने का नोटिस भी चस्पा किया गया है. इस मामले को लेकर कंपनी से जुड़े कर्मचारी और काफी लोग कंपनी के संचालकों पर मामला दर्ज कराने के लिए शहर पुलिस थाने पहुंचे.
उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि कंपनी के संचालक करीब 10 करोड़ रुपये की लोगों को चपत लगाकर फरार हो गए हैं. कंपनी का काम पेंसिल पर कलर चढ़वाकर लोगों से वापस लेने का था और बदले में उन्हें उनके मेहनताने के पैसे देना था, लेकिन कंपनी ने इसके लिए लोगों से बाकायदा एग्रीमेंट किया था. जिसके तहत लोगों से ढाई से तीन लाख रुपये लिए जाते थे और कंपनी से उन्हें पेंसिल पर कलर चढ़ाने के लिए करीब 92 हजार रुपये लिए जाते थे.
कंपनी के झांसे में आकर रुपये गंवाने वाले करीब 20 से ज्यादा लोग गुरुवार को शहर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को एक लिखित शिकायत सौंपी. शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और कंपनी का मालिक अब कंपनी के गेट के बाहर ताला लगाकर फरार हो गया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने जांच करने की बात कही है.