झज्जर: बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. एक ओवरलोड ट्रक ने ऑटो को कुचल दिया.
बहादुरगढ़ में ओवरलोड ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, देखें वीडियो ओवरलोड ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर
टक्कर के बाद ऑटो में सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह हादसा बहादुरगढ़ बाई पास पर नया गांव चौक पर हुआ था.
ये भी जाने-गांधी जयंती पर पलवल में हुआ हवन यज्ञ, लोगों ने बापू के रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में
घटना के बाद वहां के स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जिसके बाद लोगों ने नया गांव चौक पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. गुस्साए लोगों ने चौक पर ब्रेकर बनाने की मांग की है. उनका कहना है कि यहां आए दिन सड़क हादसों में लोग जान गवा रहे हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे.
मृतकों की हुई पहचान
आपको बता दें कि मृतकों की पहचान हो गई है. जिसमें मृतकों की पहचान मनोज और प्रेमवती के रूप में हुई है. वहीं हादसे का शिकार बने तीसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. यह सभी ऑटो में सवार होकर नया गांव से बहादुरगढ़ की ओर आ रहे थे. ब्रेकर न होने की वजह से गाड़ी यहां तेज रफ्तार और बेरोकटोक चलती है. तेज रफ्तार वाले ओवरलोड वाहनों की चपेट में आने से आए दिन ऐसे सड़क हादसे होते रहते है.