हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी, बहादुरगढ़ में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान - बहादुरगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी

हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का कहर जारी है. जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में शुक्रवार रात को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है.

outbreak of winter season in bahadurgarh
बहादुरगढ़ में सर्दी का सितम, छाई घने कोहरे की चादर

By

Published : Dec 28, 2019, 9:36 AM IST

बहादुरगढ़: हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी का सितम जारी है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में शुक्रवार को रात को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार सर्दी ने 118 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है तो वहीं सर्दी ज्यादा होने से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव हो रहा है.

और बढ़ सकती है सर्दी
मौसम विभाग के विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी से अभी लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक बहादुरगढ़ में शुक्रवार की देर रात न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं उनका कहना है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना है.

बहादुरगढ़ में सर्दी का सितम, 3 डिग्री पहुंचा पारा

लगातार गिर रहा है पारा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में देर रात के बाद पिछले एक हफ्ते से लगातार पारा गिर रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात को न्यूनतम 3.4 दर्ज किया गया था. लेकिन हिसार में गुरुवार की रात को 2.8 दर्ज किया गया था और शुक्रवार की रात को 3 डिग्री दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि ज्यादा सर्दी की वजह से गेहूं की फसल को छोड़कर लगाभग सभी फसलों को भारी नुकसान होने का खतरा है.

'कोहरे ने बढ़ाई परेशान'
प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी व हवा के साथ-साथ घने कोहरे की चादर भी छाई हुई है. जिसके चलते वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से बचने के लिए कर्नाटक के मैसुरु जू में लिए जाते हैं 10 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details