झज्जर: हरियाणा में सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ कहर जारी है. राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में रविवार रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने जानकारी दी है इस बार सर्दी ने लगभग 100 से ज्यादा पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. वही मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा बढ़ सकती है.
लगातार गिर रहा है पारा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में देर रात के बाद पिछले एक हफ्ते से लगातार पारा गिर रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार की रात को न्यूनतम 4 दर्ज किया गया था. लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में न्यूनतम पारा 2.8 दर्ज किया गया था.
फसलों को हो सकता है नुकसान
कृषि विज्ञानिक की माने तो लगातार पारे में हो रही गिरावट से की वजह से गेहूं की फसल को छोड़कर लगाभग सभी फसलों खास आलू की फसल को भारी नुकसान होने का खतरा है.