झज्जर:शनिवार को झज्जर के संवाद भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि हरियाणा की जनता के बीच विपक्ष बेनकाब हो चुका है. कांग्रेस और इनेलो केवल सत्ता की मलाई खाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
'जनता के बीच बेनकाब हो चुका विपक्ष , कांग्रेस-इनेलो सत्ता की मलाई के लिए कर रही संघर्ष'
झज्जर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू ने कहा कि जनता के बीच विपक्ष बेनकाब हो चुका है. कांग्रेस और इनेलो केवल सत्ता की मलाई खाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. इनका जनता से कोई सरोकार नहीं है.
झज्जर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यू
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद को छत्तिस बिरादरी का हितैषी कहती है और पार्टी के लोग अपने ही दलित अध्यक्ष का सिर फोड़ देते हैं. आला कमान कार्रवाई करने के बजाय चुपचाप बैठा रहता है. ये दुर्भाग्यपुर्ण है और ऐसी पार्टी कभी देश का भला नहीं कर सकती.
उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने परिवारवाद, वंशवाद, भ्रष्टाचार की राजनीति करने वालों से तौबा कर ली है और मनोहर लाल सरकार के नेतृत्व में भाजपा को दोबारा बहुमत देने जा रही है.