हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओपी धनखड़ ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दी चुनौती, बोले 'हुड्डा में दम है तो सीएम के सामने लड़ें चुनाव' - हरियाणा में कितने पुरुष मतदाता

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ झज्जर पहुंचे. जहां उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अगर हुड्डा में दम है तो वह सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुकाबले करनाल से चुनाव लड़कर दिखाएं.

हुड्डा में अगर है दम तो मनोहर लाल के मुकाबले लड़कर दिखाए चुनाव: धनखड़

By

Published : Sep 21, 2019, 8:48 PM IST

झज्जर: ओपी धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा में दम है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने करनाल से चुनाव लड़कर दिखाएं. दरअसल हुड्डा के सामने ओपी धनखड़ के चुनाव लड़ने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके जवाब में ओपी धनखड़ ने ये बात कही.

'हुड्डा की पहलवानी का पता चलेगा'
उन्होंने कहा कि हुड्डा सीएम रहे है और सीएम पद के ही दावेदार हैं. अगर वो करनाल से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी पहलवानी के दम का भी पता चल जाएगा.

हुड्डा अगर करनाल से चुनाव लड़े तो उनकी पहलवानी का पता चलेगा दम: धनखड़

'विपक्ष पूरी तरह से विखंडित'
वहीं उन्होंने विस चुनाव को एक तरह से पर्व बताते हुए न सिर्फ विपक्ष को विखंडित बताया बल्कि यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तंवर पहले ही कह चुके है कि जैसा कांग्रेस का दम भरने वाले नेताओं ने उनके साथ किया था वैसा ही वो भी करेंगे.

'बीजेपी गुड गवर्नेंस के लिए लड़ेगी चुनाव'
उन्होंने कहा कि बीजेपी गुड गवर्नेंस और ईमानदारी तंत्र के लिए चुनाव लड़ेगी. विस चुनाव की तैयारियों के लिए हर पन्ने-पन्ने पर बीजेपी कार्यकर्ता का नाम अंकित हो गया है और वह अगले एक महीने जनता के बीच जाकर खूब- पसीना बहाने वाला है.

राज्य में आचार संहिता लागू
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 14वीं विधानसभा की 90 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. बता दें कि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो रहा है. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • 21 अक्तूबर को मतदान होगा
  • 24 अक्टूबर को मतगणना
  • 4 अक्तूबर नामांकन की आखिरी तारीख है
  • 27 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी
  • 21 सितंबर से हरियाणा में आचार संहिता लागू हो गई
  • हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा
  • 90 सीटों पर एक साथ मतदान होगा
  • 1.28 करोड़ मतदाता हरियाणा में वोट डालेंगे
  • उम्मीदवार खर्च की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपये है
  • चुनाव खर्च की निगरानी पर्यवेक्षक करेंगे
  • उम्मीदवारों को क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
  • रिकॉर्ड की जानकारी नहीं देने पर पर्चा रद्द हो जाएगा
  • फॉर्म में कोई भी कॉलम खाली छोड़ने पर उम्मीदवारी खारिज हो जाएगी
  • चुनाव से जुड़ी सभी गतिविधियों पर पर्यवेक्षकों की नजर रहेगी
  • सोशल मीडिया पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी
  • चुनाव आयोग ने चुनाव में प्लास्टिक न इस्तेमाल करने की अपील की है

ABOUT THE AUTHOR

...view details