हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर: खेत में आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई करेंगे पूर्व कृषि मंत्री

फतेहपुर गांव में पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने खेत में आग लगने के बाद हुए नुकसान का जायजा लिया. ओपी धनखड़ ने किसानों को प्रशासनिक स्तर पर मदद दिलवाए जाने का भरोसा दिया है.

op dhankhad compensate damage by fire in fatehpur village farm
op dhankhad compensate damage by fire in fatehpur village farm

By

Published : Apr 23, 2020, 9:13 PM IST

झज्जर: फतेहपुर गांव में खेत में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लेने पूर्व कृषिमत्री ओपी धनखड़ पहुंचे. ओपी धनखड़ ने प्रशासनिक स्तर पर मदद दिलवाए जाने का भरोसा दिया है.

बृहस्पतिवार को फतेहपुर के किसान नरेश के खेत में आग लग गई थी. उन्होंने देखा कि कैसे किसान की करीब चार एकड़ की फसल जलने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इसके बाद उपायुक्त जितेंद्र कुमार को किसान की आर्थिक मदद करवाए जाने की बातभी कही.

ये भी जानें-लॉकडाउन 2.0: भिवानी पर रखी जा रही ड्रोन कैमरे से नजर

आपको बता दे कि मंगलवार की रात को अज्ञात कारणों के चलते खेत में आग लग गई थी. करीब चार एकड़ की फसल आग में स्वाह हो गई थी. हालांकि, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे किसानों और अन्य लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया था, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका. फिलहाल पूर्व कृषि मंत्री ओपीधनखड़ ने आग से हुई नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details