झज्जर: हरियाणा में आने वाले कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव हैं. जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहे हैं वैसे-वैसे प्रदेश का सियासी पारा ऊपर जा रहा है. नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो चुका है, जो चुनाव तक जारी रहने की उम्मीद भी है. दरअसल बात ये है कि प्रदेश की कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने इनेलो की तरफ से आए एक विवादित बयान पर पलटवार किया है.
धनखड़ का इनेलो को जवाब
ओपी धनखड़ ने हरियाणा के भाजपाईयों को 95 प्रतिशत शाकाहारी बताया है. साथ ही कहा है कि विपक्ष के जो लोग भाजपा को मांसाहारी बता रहे हैं वो खुद क्या हैं ये बात जगजाहिर है. यहां ये बताना जरूरी है कि ये विवाद आखिर शुरू कहां से हुआ. इनेलो की तरफ से एक बयान सामने आया कि इनेलो के सारे कार्यकर्ता घास खाते हैं और जो लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं वो मांसाहारी हैं, क्योंकि भाजपा खुद मांसाहारियों की पार्टी है.