हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ह्रदय परिवर्तन कर अशोक तंवर के नेतृत्व को स्वीकारें भूपेंद्र हुड्डा: ओपी धनखड़ - haryana

झज्जर में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ हरियाली तीज कार्यक्रम में पहुंचे. यहां धनखड़ ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा तंवर के नेतृत्व को स्वीकार करें.

हरियाली तीज कार्यक्रम में कृषि मंत्री ओपी धनखड़

By

Published : Aug 4, 2019, 6:12 PM IST

झज्जर: एक तरफ पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा रोहतक में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाकर 18 अगस्त को परिवर्तन रैली की तैयारी में जुटे हैं और जनता के हितों की लड़ाई लड़ने की बात कह रहे हैं. वहीं प्रदेश के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हुड्डा की इस परिवर्तन रैली पर बड़ा बयान दिया है.

क्लिक कर सुनें ओपी धनखड़ का बयान

'तंवर का नेतृत्व स्वीकारें हुड्डा'

धनखड़ ने तंज कसते हुए पूर्व सीएम हुड्डा को अपना ह्रदय परिवर्तन करने की सलाह दी और कहा कि महापरिवर्तन यही होगा कि हुड्डा तंवर का नेतृत्व स्वीकार कर लें तो सच्चा परिवर्तन आएगा. साथ ही महागठबंधन पर तंज कसते हुए ओपी धनखड़ ने कहा कि जब पार्टी के अंदर का ही गठबंधन हीं हो पा रहा तो बाहर क्या गठबंधन करेंगे.

हरियाली तीज कार्यक्रम में ओपी धनखड़

बता दें कि धनखड़ रविवार को अपने बादली हलके के गांव माछरौली में आयोजित हरियाली तीज उत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details