झज्जर:पिछले चार दिनों से झज्जर के श्रीराम पार्क में चल रहे एमबीबीएस के छात्रों का धरना और आमरण अनशन कार्यक्रम में शुक्रवार को नया मोड़ आ गया. धरना दे रहे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे सूबे के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ को छात्रों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.
इसी बीच एक लड़की के ऊपर हाथ उठाने की बात भी सामने आई. पीड़ित लड़की ने आरोपी लगाया कि मंत्री के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने महिलाओं पर हाथ उठाया है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी लगाया कि ओपी धनखड़ के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने तीन छात्राओं के ऊपर हाथ उठाया है. छात्राओं ने सरकार से सवाल भी किया कि ऐसे बेटी बचाई जाती है क्या.
छात्रा ने बताया कि मंत्री ओपी धनखड़ ने उनसे कहा है कि वो पहले धरना खत्म करें फिर आगे की बात की जाएगी. साथ ही छात्रा ने बताया कि ओपी धनखड़ ने कहा है कि 20 सितंबर के बाद आपकी समस्या के ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
छात्र हुए उग्र- ओपी धनखड़
मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि वो छात्रों से मिलने धरनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो तो छात्रों का मामला सुलझाने गए थे कि अचानक वे उग्र हो गए. उन्होंने कहा कि इस मामले में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बात की है और ये मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.