झज्जर: मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार हर कोशिशें कर रही है. इसी कड़ी में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने पांच एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई और नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाया ताकि वो रोग मुक्त रहें.
कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने विपक्ष को सुनाई खरी-खरी, कहा- कांग्रेस को सहन नहीं होता झज्जर का विकास - पीएम मोदी
जिले में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने नागरिक अस्पताल को पांच नई एंबुलेंस की सौगात दी और बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया.इतना ही नहीं इस दौरान कृषि मंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा.
केंद्र और प्रदेश में आएगी बीजेपी सरकार
वहीं बीजेपी सरकार के काम को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने लोगों के लिए बेस्ट किया है. इस सरकार में सबके विकास का वादा पूरा किया गया है. प्रदेश सरकार ने झज्जर के विकास को नए आयाम दिए है. कृषि मंत्री ने चुनाव पर बोलते हुए कहा कि इस बार भी केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार आएगी. हरियाणा में इस बार सभी 10 सीटों पर बीजेपी जीत हासिल करेगी. .
कांग्रेस को सहन नहीं होता झज्जर का विकास
इस दौरान कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने लोगों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को झज्जर का विकास सहन नहीं होता. लेकिन यहां की जनता इस बात को समझ चुकी है और कांग्रेस को सबक सिखाने का मन भी बना चुकी है.