झज्जर:बरोदा उपचुनाव में इनेलो की हुई हार को लेकर पूर्व सीएम व इनेलो सुप्रीमो ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस उपचुनाव में बेशक हार गई हो, लेकिन इस उपचुनाव में लोगों का रूझान इनेलो की तरफ देखने को मिला है. चौटाला ने बताया कि 16 नवंबर को उन्होंने पार्टी गठबंधन की बैठक बुलाई है. चौटाला झज्जर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में सरकार ने धनबल और सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करने के साथ-साथ जातिगत जहर घोलने का भी काम किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज को जाट और गैरजाट के दो हिस्सों में बांट दिया है और इसका फायदा चुनावों में लेना चाहती है.