झज्जर: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि झज्जर में कस्बा छुछकवास के पास स्थित ढाणी मोड़ पर तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खेतों में पलट गई.
चालक की लापरवाही से हुआ सड़क हादसा
मृतक की पहचान हो चुकी है. उसका नाम नीरज है और वो लिलौठ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक कार में नीरज अपने साथी अरविन्द के साथ कहीं जा रहा था. कार को अरविंद चला रहा था. इस कार में तीन लोग सवार थे. इस हादसे में चालक अरविंद और विकास को गंभीर चोट लगी है.
तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से हुआ सड़क हादसा, देखें वीडियो हादसे में दोस्त की मौत
उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया है. जानकारी अनुसार लिलौठ निवासी नीरज गत दिवस अपने ट्रैक्टर को ठीक कराने के लिए हिसार गया था. वापसी में वो अपने दोस्त अरविंद के पास उसके गांव तामसपुरा चला गया. बाद में जब ऑल्टो कार में सवार होकर नीरज अपने साथी विकास और अरविंद के साथ जा रहा था.
ये भी पढ़ें- भिवानी में नौकारी से निकाले गए पीटीआई अध्यापकों का प्रदर्शन
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
तभी छुछकवास के पास गाड़ी की तेज गति होने के कारण चालक अरविंद का संतुलन बिगड़ गया और कार पलटते हुए कुछ ही दूरी पर खेतों में जा गिरी. इस हादसे में नीरज की मौत हो गई. उधर इस मामले में मृतक नीरज के परिजनों ने चालक अरविंद के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कराया है.